बाइकदेखो पर अपने लिए एक सही बाइक/स्कूटर का चुनाव करें | टू व्हीलर की ऑन रोड प्राइस, कलर, माइलेज, बाइक तुलना, स्पेसिफिकेशन, ताजा बाइक न्यूज और 2024 की अपकमिंग बाइकें देखें-bulletwala24

BULLET WALA 24

Saturday, January 27, 2024

बाइक को देखते ही हो जाएगा प्यार Royal Enfield Hunter 350 धाकड़ लुक, जानिए पूरी जानकारी

  Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 : भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की कंपनी बहुत समय से अपना राज्य बनती आई है.और यह सब बाइक अपने धाकड़ लुक के लिए भारतीय बाजार में बहुत फेमस है और यह बाइक 350 सीसी के सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है और इस बाइक में 7 से 8 कलर ऑप्शन इसमें दिए जाते हैं. आगे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की और जानकारी दी गई है | 

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 On road price

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 3 वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,73,111 लाख रुपए है. और उसके साथी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का कुल वजन 181 किलो का है.

Royal Enfield Hunter 350 Feature list

Royal पर 100 350 के सुविधा में देखे तो इसमें बहुत से फंक्शन दिए जाते हैं जैसे एक एनालॉग मी स्पीडो मीटर,ओडो मीटरट्रिप मीटर, टेको मीटर, हेड लाइट, टेल लाइट, समय देखने के लिए घड़ी , सर्विस इंडिकेटर, एडिशनल फीचर में ट्रिपल और बेहद सी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.

Royal Enfield Hunter 350
FeatureSpecification
USB Charging PortYes
SpeedometerAnalogue
TachometerDigital
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
TripmeterDigital
NavigationYes
ClockYes
OdometerDigital
Additional Features of VariantTripper
Body GraphicsYes
Seat TypeSingle
Engine Kill SwitchYes
Passenger FootrestYes
Fuel GaugeDigital
Service Due IndicatorYes
DisplayYes
Highlight


Royal Enfield Hunter 350 Engine

रॉयल एनफील्ड हंटर350जैसी धाकड़ बाइक को ताकत देने के लिए इसमें 349.34 सीसी का फोर स्ट्रोक का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है और यह इंजन 20.4 PS पर @ 6100 rpm की मैक्स पावरप्रोड्यूस करता है और उसके साथ ही 27 Nm के साथ @ 4000 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करता है.और इस राइडिंग बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. 

Royal Enfield Hunter 350 Suspension and brake

Royal Enfield Hunter 350 के सस्पेंशन और ब्रेक को नियंत्रित करने के लिए सामने की ओर 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है. और पीछे की तरफ ट्विन तुब एमुलेशन ऑब्सर्बर 6 अडजस्टेबले सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया हैऔर बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे के पहिए पर 300 mm के डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर 270 mm के डिस्क ब्रेक के साथ नियंत्रित किया गया है

Royal Enfield Hunter 350 Rivals

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला भारतीय मजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और पल्सर 310 जैसी बाइक से होता है.

No comments:

Post a Comment