Bullet wala 24

बाइकदेखो पर अपने लिए एक सही बाइक/स्कूटर का चुनाव करें | टू व्हीलर की ऑन रोड प्राइस, कलर, माइलेज, बाइक तुलना, स्पेसिफिकेशन, ताजा बाइक न्यूज और 2024 की अपकमिंग बाइकें देखें-bulletwala24

BULLET WALA 24

Saturday, January 27, 2024

बाइक को देखते ही हो जाएगा प्यार Royal Enfield Hunter 350 धाकड़ लुक, जानिए पूरी जानकारी

  Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 : भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की कंपनी बहुत समय से अपना राज्य बनती आई है.और यह सब बाइक अपने धाकड़ लुक के लिए भारतीय बाजार में बहुत फेमस है और यह बाइक 350 सीसी के सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है और इस बाइक में 7 से 8 कलर ऑप्शन इसमें दिए जाते हैं. आगे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की और जानकारी दी गई है | 

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 On road price

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 3 वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,73,111 लाख रुपए है. और उसके साथी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का कुल वजन 181 किलो का है.

Royal Enfield Hunter 350 Feature list

Royal पर 100 350 के सुविधा में देखे तो इसमें बहुत से फंक्शन दिए जाते हैं जैसे एक एनालॉग मी स्पीडो मीटर,ओडो मीटरट्रिप मीटर, टेको मीटर, हेड लाइट, टेल लाइट, समय देखने के लिए घड़ी , सर्विस इंडिकेटर, एडिशनल फीचर में ट्रिपल और बेहद सी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.

Royal Enfield Hunter 350
FeatureSpecification
USB Charging PortYes
SpeedometerAnalogue
TachometerDigital
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
TripmeterDigital
NavigationYes
ClockYes
OdometerDigital
Additional Features of VariantTripper
Body GraphicsYes
Seat TypeSingle
Engine Kill SwitchYes
Passenger FootrestYes
Fuel GaugeDigital
Service Due IndicatorYes
DisplayYes
Highlight


Royal Enfield Hunter 350 Engine

रॉयल एनफील्ड हंटर350जैसी धाकड़ बाइक को ताकत देने के लिए इसमें 349.34 सीसी का फोर स्ट्रोक का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है और यह इंजन 20.4 PS पर @ 6100 rpm की मैक्स पावरप्रोड्यूस करता है और उसके साथ ही 27 Nm के साथ @ 4000 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करता है.और इस राइडिंग बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. 

Royal Enfield Hunter 350 Suspension and brake

Royal Enfield Hunter 350 के सस्पेंशन और ब्रेक को नियंत्रित करने के लिए सामने की ओर 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है. और पीछे की तरफ ट्विन तुब एमुलेशन ऑब्सर्बर 6 अडजस्टेबले सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया हैऔर बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे के पहिए पर 300 mm के डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर 270 mm के डिस्क ब्रेक के साथ नियंत्रित किया गया है

Royal Enfield Hunter 350 Rivals

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला भारतीय मजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और पल्सर 310 जैसी बाइक से होता है.

Friday, January 19, 2024

Kia Clavis India Launch Date से पहले दिल हिलाने वाला घातक लूक आया सामने!

 

Kia Clavis SUV

Kia Clavis SUV: भारत में ज्यादातर लोग SUV Cars को काफी ज्यादा पसंद करते है, इसी को देखते हुए Kia बहुत ही जल्द आपने नए SUV कार Kia Clavis को एसयूवी मार्केट में Launch कर सकती है। बता दे की ग्लोबल मार्केट में इस कार के लॉन्च से पहले ही जासूसी छबि (Spied Image) सामने आ गई हैKia Clavis एक SUV सेगमेंट की कार है, जिसे Kia बहुत ही जल्द मार्केट में उतार सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी कार को हाल ही में दक्षिण कोरिया के सड़कों पर स्पॉट किया गया है। किआ क्लैविस की इंटरनल कोडनेम AY रखी गई है। यह कार डिजाइन के मामले में Kia के सेल्टस और साथ ही सोनेट के तुलना में काफी अलग है। चलिए Kia Clavis के बारे में अच्छे से जानते है। 

Kia Clavis Design 

किआ क्लैविस एसयूवी के बारे में बताएं तो यह एक SUV होने वाला है और इस कार का डिजाइन किया के सोल जैसा हो सकता है। किआ क्लैविस के डिजाइन की बात करें तो हमें इस एसयूवी कार पर बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ आपको अच्छा ग्राउंड क्लीयरनर्स साथ ही आपको क्लेविस के सामने टाइगर-नोज ग्रिल डिजाइन भी देखने को मिल सकता है।

Kia Clavis SUV Design
Kia Clavis Design

Kia Clavis SUV Interior   

किया क्लैविस एसयूवी के इंटीरियर के बारे में बताएं तो इस एसयूवी के इंटीरियर में हमें किया के तरफ से काफी बढ़ा स्पेस देखने को मिल सकता है। यह एक फाइव सीटर एसयूवी है। हमें इस कार में काफी बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, भी किया के तरफ से देखने को मिल सकता है।

Kia Clavis Powertrain

Kia Clavis Powertrain के बारे में बताएं तो अभी Kia के तरफ से इस SUV के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किआ क्लैविस पर हमें 3 इंजन वेरिएंट देखने को मिल सकता है एक 1.2L पेट्रोल इंजन दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और साथ ही 1.5L डीजल इंजन देखने को मिल सकता हैं। इसी के साथ इस एसयूवी कार पर हमें 172 एनएम का Peak Torque और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन भी देखने को मिल सकता है। 

Kia Clavis Expected Features

Car NameKia Clavis 
Internal Code NameAY
Launch DateNot Confirmed 
Segment Compact SUV
Features Touchscreen Infotainment System, Climate Control, Power Windows
InteriorBig Space, Comfortable Seats, 5 Seater SUV
Engine 1.2L Petrol Engine, 1.0L Turbo Engine, 1.5L Diesel Engine (Expected)
Highlight

Kia Clavis Launch Date In India

किआ क्लैविस के ऊपर Kia फिलहाल काम कर रहे है। Clavis SUV को पहली बार दक्षिण कोरिया पर स्पॉट किया गया था। यदि Kia Clavis India Launch Date के बारे में बताएं तो यह भारत में कब लॉन्च होगी उसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह कार 2024 के दिसंबर तक लॉन्च हो सकती है। 

आज के इस लेख में आपको Kia Clavis SUV के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस कार से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह ऑटोमोबाइल, के ख़बरों को पढ़ने के लिए  bulletwala24.blogspot.com से जुड़े रहिए।

Sunday, January 7, 2024

Hyundai i20 Sportz Varient जल्द लॉन्च होगी, सनरूफ के साथ कई एडवांस फीचर्स

 

Hyundai i20 Sportz Varient

Hyundai i20 Sportz Varient: हुंडई मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जो की बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश होने वाला है। हुंडई i20 स्पोर्ट्ज (O) वेरिएंट एक फायदेमंद वेरिएंट होने वाला है। वर्तमान में हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के अंदर आने वाली कार है, जिसमे की कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है। हालांकि इसके डिजाइन और इंजन विकल्प में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाने वाला है। यह अपने वर्तमान सभी डिजाइन के साथ संचालित रहने वाला है। वर्तमान में इसे पांच वेरिएंट Era, Magna, Sportz, Asta ओर Asta(O) हैं।

Hyundai i20 Sportz Varient

Hyundai i20 Sportz Varient
Hyundai i20 Sportz Varient

हुंडई मोटर इस वेरिएंट को एक मिड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च करने वाली है, जो कि कई फीचर्स के साथ लैस होने वाला है। कंपनी सुविधाओं और कीमत के बीच सही संतुलन बनाने के लिए ऐसा कर रही है। इस वेरिएंट में खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पैड और ड्राइवर के लिए आर्म्रेस्ट की सुविधा मिलने वाली है।

यह नया वेरिएंट भारत वेरिएंट पर आधारित होने वाला है, जिस कारण से इसमें एलईडी टेल लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM, और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल और आईबीएम के साथ ठंडा क्लब बॉक्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है।

इसके टॉप मॉडल में 10.25 टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी किसी सुविधा मिलती है।

Hyundai i20 Sportz Varient
Hyundai i20 Sportz Varient
FeatureDetails
Variant NameHyundai i20 Sportz (O)
Engine1.2-liter Petrol Engine
Power83 bhp
Torque115 Nm
Transmission5-speed Manual and CVT
Exterior FeaturesLED Tail Lamps, Electrically Adjustable ORVMs, Electrically Foldable and Heated ORVMs
Interior Features10.25-inch Touchscreen Infotainment System, Digital Instrument Cluster, Android Auto, Apple CarPlay Connectivity
Additional FeaturesElectronic Sunroof, Wireless Mobile Charging Pad, Armrest for Driver
Safety FeaturesRear Parking Sensors, Electronic Stability Control, 6 Airbags
Advanced Safety FeaturesHill Hold Assist, Vehicle Stability Management, 3-Point Seatbelt Reminder for All Passengers, ISOFIX Child Seat Anchor
Launch Date in IndiaTo be available soon
Expected Price in IndiaApproximately 6.99 Lakhs INR
Highlight

Hyundai i20 Sportz Varient Safety features

सुरक्षा सुविधा में इसे रीयर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सामने की तरफ 6 एयरबैग मिलता है। जब किसके टॉप मॉडल में हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजिंग, 3 पॉइंट से डिवाइड रिमाइंडर सभी पैसेंजर उसके लिए और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।

Hyundai i20 Sportz(0) Varient Engine

हुंडई i20 फेसलिफ्ट के इस नए वेरिएंट को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है, जोकि 83 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।

अगर आप टर्बो पैट्रोल इंजन की तरफ जाना चाहते हैं तो फिर आपको हुंडई i20 एन लाइन की तरफ जाना चाहिए। इसे R16 स्टाइल स्टील व्हील्स के साथ पेश किया जाता है।

Hyundai i20 Sportz (0) Varient Launch Date And Price in India

हुंडई i20 स्पोर्ट्ज (O) वेरिएंट को भारतीय बाजार में बहुत जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। जबकी इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीबन 6.99 लाख रुपए होने की उम्मीद है।

Hyundai i20 Sportz (0) Varient Rivals

हुंडई i20 का मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Altroz, Toyota Glanza ओर Maruti Baleno के साथ होता है।

आज के इस लेख में आपको Hyundai i20 Sportz Varient के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस कार से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। BULLETWALA24 से जुड़े रहिए।

Matar Paneer Recipe: स्वादिष्ट मटर पनीर, बनाएं बस इन आसान तरीकों से जानें

Matar Paneer Recipe in Hindi

Recipe in Matar Paneer For Hindi: भारत के कोने-कोने में कई तरह के रेसिपी उपलब्ध हैं। लगभग हर राज्यों में खाने-पीने की अलग-अलग चीजें मिलती रहती हैं। हर राज्य में कोई एक रेसिपी अत्यधिक लोकप्रिय होता है। Matar Paneer Recipe पूरे भारत में फेमस है। और सभी को पसन्द भी है। Matar Paneer को पंजाब का लोकप्रिय रेसिपी माना जाता हैऔर ये पंजाब के साथ-साथ पूरे भारत में लोकप्रिय है। अक्सर शादी या पार्टी, इवेंट में इस रेसिपी को बनाया जाता है। मेहमानों को खिलाने के लिए। अगर आप भी आज Matar Paneer बनाने के लिए सोच रहे हैं। तो इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़िए। इसमें आपको सामग्रियों सहित Matar Paneer बनाने के पूरे तरीके बताए गए हैं।

Matar Paneer Recipe in Hindi (सामग्री)

किसी भी रेसिपी को तैयार करने के लिए। ज़रूरी सामग्रियों का होना आवश्यक है। Matar Paneer बनाने के लिए भी कुछ सामग्रियों का होना ज़रूरी है। सामग्रियों का लिस्ट नीचे दिया गया है।

  • 250 ग्राम पनीर
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 टेबल स्पून सफेद बटर
  • 2/3 मीडियम प्याज
  • 1/2 इंच अदरक
  • 2/3 हरी मिर्च
  • 7/8 लहसुन की कलियां
  • 5 मीडियम टमाटर
  • नमक स्वादनुसार
  • 3 टेबल स्पून तेल
  • 1 टेबल स्पून सफेद बटर
  • 1 टेबल स्पून जीरा
  • 1/2 तेज पत्ता
  • 2/3 लौंग
  • 2/3 सूखी लाल मिर्च
  • 3/4 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 3/4 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 कप हरी मटर
  • 2 टेबल स्पून फ्रेश क्रीम
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 1/2 टेबल स्पून गरम मसाला
  • 1 टेबल स्पून कसूरी मेथी भुनी हुई
  • धनिया पत्ती आवश्यकतानुसार

Matar Paneer Recipe in Hindi (विधि)

घर पर स्वादिष्ट Matar Paneer बनाने के लिए। इन तरीकों का उपयोग करें। नीचे एक-एक स्टेप में बताया गया है। पढ़ें और अपना रेसिपी तैयार करें।

स्टेप 1: कढ़ाई तैयार करें

मटर पनीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई तैयार करें। और उसे गैस या चूल्हे पर रख दें। हल्का कढ़ाई गर्म होने के बाद उसमें एक टेबल स्पून ताजा सफेद बटर और एक टेबल स्पून तेल डाल दें।

स्टेप 1: कढ़ाई तैयार करें।
स्टेप 1: कढ़ाई तैयार करें

स्टेप 2: पनीर को भूनिये

बटर और तेल अच्छे से गर्म हो जाए। उसके बाद कढ़ाई में पनीर को डाल दें। पनीर को तब तक भूनिए जब तक पनीर से कलर ना आ जाए। जैसे ही पनीर अच्छे से भून जाए। उसे नमक वाले पानी में रख दें।

स्टेप 2: पनीर को भूनिये
स्टेप 2: पनीर को भूनिये

स्टेप 3: पेस्ट तैयार करें

अब सामग्रियों का पेस्ट तैयार करें। पेस्ट तैयार करने के लिए। बारीक कटी हुई एक टेबल स्पून लहसुन, एक टेबल स्पून अदरक, 3 या 4 हरी मिर्च, 2 मीडियम साइज के कटे हुए प्याज, 5 देसी टमाटर इन सभी सामग्रियों को कढ़ाई में डाल दें। और कढ़ाई को ढक दें। हर 5 मिनट में कढ़ाई खोलें और चलाएं इसी प्रकार कुल 15 मिनट तक सामग्रियों को अच्छे से पकाएं। पक जाने के बाद मिक्सी में डाल कर इसका पेस्ट बना लें।

स्टेप 3: पेस्ट तैयार करें।
स्टेप 3: पेस्ट तैयार करें

स्टेप 4: मसाला तैयार करें

मसाला तैयार करने के लिए 2 से 3 टेबल स्पून तेल और एक टेबल स्पून सफेद मक्खन डाल दें। इससे मटर पनीर का टेस्ट बढ़ जाता है। साथ ही 1 बड़ा चम्मच जीरा, 4/5 हरी इलायची, 4/5 लौंग, 1 तेजपत्ता और 3 सूखी लाल मिर्च अब आपको एकदम हल्के आंच में इन्हे पकाना है। अच्छे से पक जाने के बाद इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर, 3 चौथाई चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च, 3 चौथाई चम्मच देगी लाल मिर्च पाउडर, 2 चम्मच धनिया पाउडर डाल दें।

इन सभी को हल्के आंच में ही पकाना है। अच्छे से पक जाने के बाद तैयार किए हुए पेस्ट को इसमें डाल दें। और हल्का कलर आने तक पकाएं। ध्यान रहे मसाले जलनें नहीं चाहिए।

स्टेप 4: मसाला तैयार करें।
स्टेप 4: मसाला तैयार करें

स्टेप 5: मसाले में हरा मटर डालें

मसाला अच्छे से पक जाने के बाद अब इसमें हरा मटर डाल दीजिए। साथ में एक कप पानी भी डाल दें। और मटर को पकने के लिए कढ़ाई को ढक दें। मटर को लगभग 10 से 15 मिनट तक पकाएं।

स्टेप 5: मसाले में हरा मटर डालें।
स्टेप 5: मसाले में हरा मटर डालें

स्टेप 6: पनीर को कढ़ाई में डालें

मटर अच्छे से पक जाने के बाद इसमें भुने हुए पनीर को डालें। और ऊपर से एक चम्मच गरम मसाला भी डाल दें। साथ में आधा कप फ्रेश क्रीम भी डाल दीजिए। और बारीक कटी हुई धनिया, भुनी हुई कसूरी मेथी डाल दीजिए। हल्के आंच में कुछ समय के लिए पकाएं। पक जाने के बाद गैस बंद कर दें। और 10 या 15 मिनट के लिए कढ़ाई को ढक कर रख दें।

स्टेप 6: पनीर को कढ़ाई में डालें।
स्टेप 6: पनीर को कढ़ाई में डालें

स्टेप 7: अब आपका मटर पनीर तैयार है

अब आपका स्वादिष्ट मटर पनीर तैयार है। इसे आप अपने फैमिली के साथ रोटी/चावल में खा सकते हैं। साथ ही घर आए मेहमानों को भी परोस सकते हैं



आज के इस लेख में आपको Matar Paneer Recipe in Hindi की पूरी जानकारी सामग्रियों सहित बताई गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपका स्वादिष्ट Matar Paneer तैयार हो गया होगा। इस लेख को आगे भी शेयर करिए। ताकि और लोगों को भी Matar Paneer Recipe in Hindi के बारे में जानकारी मिल सके। और इसी प्रकार रेसिपी के तरीकों को जानने के लिए। buletwala24 पर बने रहिए।